विगत दिनों इंडो कनाड़ा चैम्बर ऑफ कार्मश की स्टेट हेड उत्तराखण्ड ममता रावत और इन्वेस्ट इंडिया की टीम के साथ दिल्ली में मीटिंग हुई। इस दौरान इंडो कनाड़ा चैम्बर ऑफ कार्मश के 17 मैम्बर ने प्रतिभाग किया और इंडो कनाड़ा चैम्बर ऑफ कार्मश के प्रेसिडेन्ट अरविन्द भरद्वाज भी बैठक में शामिल थे और इन्वेस्टमेन्ट इंडिया की तरफ से प्रिया रावत, चीफ आपरेटिंग आफिसर और उनकी टीम ने प्रतिभाग किया। इस दौरान इंडो कनाड़ा चैम्बर ऑफ कार्मश ने भारत में और विशेषकर उत्तराखंड में अपने चैम्बर द्वारा इन्वेस्टमेंट करने के लिए तत्परता दिखाई है तथा इन्वेस्ट इंडिया ने इंडो कनाडा चैम्बर ऑफ कार्मश को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए सहमति दिखाई और उन्हें सभी सैक्टर के बारे में चर्चा कर मार्गदर्शन किया। इस दौरान इंडो कनाडा चैम्बर ऑफ कार्मश ने इन्वेस्ट इंडिया की टीम को कनाडा आने का का भी निमन्त्रण दिया। इस मौके पर एडवोकेट मुरारी लाल थपलियाल सदस्य इंडो कनाड़
चैम्बर्स के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।इन्वेस्ट इंडिया की टीम ने ममता रावत, स्टेट हैड (उत्तराखंड) इंडो कनाडा चैम्बर ऑफ कार्मश की इस पहल की कॉफी सराहना की और उन्हें आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से कनाडा से इंडिया विशेषकर उत्तराखंड में व्यापार की संम्भवना बढ़ेगी।