organic ad

नाजायज संबंधों के शक में प्रधान पति ने युवक पर किया जानलेवा हमला- प्रधान पति पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा हिमांशु लटवाल

electronics


अल्मोड़ा — अल्मोड़ा के ताकुला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने धारदार हथियार से पड़ोस की मां—बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वृद्धा व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आरोपी प्रधानपति बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड ताकुला के ग्राम इसूना निवासी लक्ष्मण राम पुत्र शेखर राम आज सुबह करीब 7 बजे अपने पड़ोस में किशन राम के घर पहुंचा और गालीगलौच करने लगा। इससे पहले किशन राम कुछ कहता आरोपी ने किशन राम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। किशन राम की मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी बीच बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिसमें किशन राम की 65 वर्षीय मां पनुली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही, पत्नी को भी मामूली चोटें आई है।
इस विभत्स घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में किसी तरह घायलों को पीएचसी ताकुला लाया गया। किशन राम व उसकी मां पनुली देवी को गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि किशन राम की पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ग्रामीण व रिश्तेदार आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायल मां—बेटे को जिला मुख्यालय लेकर पहुंचे। जहां किशन राम को बेस चिकित्सालय व उसकी मां पनुली देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किशन राम के गर्दन व सिर में गंभीर चोटें आई है जबकि उसकी मां के बाया हाथ कटा हुआ है और सिर में भी चोट आई है। दोनों की स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि किशन राम की पत्नी विमला देवी की तहरीर पर आरोपी लक्ष्मण राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी लक्ष्मण राम को अपनी पत्नी व किशन राम के 19 वर्षीय बेटे के बीच नाजायज संबंध होने का शक था। जिसके चलते उसने इस विभत्स घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस की पूछताछ के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आ सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *