organic ad

उत्तराखंड में इंग्लिश मीडियम की किताब में मदर फादर की जगह अम्मी-अब्बू,जिलाधिकारी के सामने अभिभावक ने उठाया मामला

मामला देहरादून का है जहां आईसीएसई बोर्ड के सेकंड क्लास की अंग्रेजी की किताब ने अभिवावकों को हैरान कर दिया है. किताब की शिकायत लेकर मनीष मित्तल नाम का एक व्यक्ति जिलाधिकारी सोनिका के पास पहुंचा जहां उसने जिलाधिकारी को यह बताया कि उसका बेटा जो कि एक निजी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता है वह अचानक घर पर आकर उन्हें मम्मी पापा की जगह अम्मी अब्बू कहने और जब उससे यह सवाल किया गया कि हम किस ने उसे अम्मी अब्बू कहने की सलाह दी है. तो पता चला कि उसकी अंग्रेजी की किताब में मदर फादर की जगह अम्मी अब्बू लिखा हुआ है , इस शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने तुरंत शिक्षा अधिकारी को मामले की तफ्तीश और उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है वही जिला अधिकारी का कहना है कि जो भी कार्यवाही इस मामले में हो सकती है वह जल्द ही की जाएगी ।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *