organic ad

गजब- शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने तीन साल मेें डेढ लाख माचिस की तीलियों से तैयार किया राम मंदिर -इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में मिली जगह- देखें वीडियो

कुलदीप बिष्ट,पौड़ी

electronics

थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी के शिक्षक पंकज सुंद्रियाल हस्तशिल्प में बेहतर कार्य कर रहे है। शिक्षक माचिस की तिल्लियों से अभी तक केदारनाथ धाम, ताजमहल, चर्च आफ नार्वे व कॉनर टावर आफ चाइना व राममंदिर बना चुके है। शिक्षक को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी जगह मिल चुकी है। शिक्षक का कहना है कि वे माचिस की तिल्लियों से बनाए गए राममंदिर को प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते है।शिक्षक पंकज सुंद्रियाल माचिस की तिल्लियों से बनाए गए कलाकृतियों के साथ डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 3 साल की मेहनत के बाद उन्होंने डेढ लाख माचिस की तिल्लियों से रामंदिर का निर्माण किया है। इस दौरान डीएम ने उनके द्वारा हस्तशिल्प में किए जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की गई। उन्होंने शिक्षक को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि शिक्षक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राममंदिर भेंट करने का आग्रह किया गया है। जिस पर पीएमओ कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न ट्रेनिंगों में भी शिक्षक द्वारा युवाओं, छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाए इसके लिए भी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *