organic ad

देवभूमि की बेटी का कमाल, छोटे पर्दे पर मचा रही धमाल

विनय भट्ट 

श्रीनगर। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है…पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। आपने ये कहावत सुनी तो होगी, लेकिन इस कहावत को हकीकत बनाया है श्रीनगर की बेटी निष्ठा पांडेय ने। निष्ठा पांडेय फिल्म निर्माता एकता कपूर के बालाजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते हुए दूरदर्शन के हिट शो ये दिल मांगे मोर में अभिनय कर रही है। शो दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार हर रोज रात 8 बजे प्रसारित होता है। इसके अलावा निष्ठा आने वाले दिनों में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। 

electronics



निष्ठा बताती है कि उनकी शुरू से ही पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है। उनकी मां शिक्षिका हैं। मूल रूप से वे देवप्रयाग के कोटा गांव की निवासी हैं, लेकिन उनके परिजन लंबे समय से श्रीनगर में ही रह रहे हैं। निष्ठा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई टिहरी के पौखाल, क्यूलि गांव से की है। इसके बाद 8वीं से 12वीं की पढ़ाई उन्होंने विद्या मंदिर श्रीकोट से की। आगे की पढ़ाई के लिए वह गुरुग्राम चली गईं।

वहीं, निष्ठा की मां स्वेता पांडेय का कहना है कि वे रोज अपनी बेटी का शो टीवी पर देखती हैं। उन्हें बेटी को छोटे पर्दे पर देखकर गर्व की अनुभूति होती है। निष्ठा की छोटी बहन सौम्या पांडेय का कहना है कि उनकी दोस्त उनकी दीदी के बारे में पूछती रहती है। ऐसे में उन्हें बहुत खुशी होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी बहन बहुत नाम कमाएगी, जो वो आज साबित भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *