organic ad

अजब गजब:उत्तराखंड में जिंदा लोगों को रोजगार नहीं मुर्दों को मिल रही दिहाड़ी

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत तल्ला बणास में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में बड़ी धांधली का मामला सामने आ रहा है। सूचना मिलने पर यहां जब अपर जिलाधिकारी ने जांच की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां पर धांधली का काम इस तरह से हो रहा है कि मुर्दों को भी मनरेगा का पैसा दिया जा रहा है। इन सब को देखने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन क में जवाब देने को कहा है।

electronics

मुर्दे को मिल रही दिहाड़ी

जब जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच की तो पाया गया कि गांव की एक महिला की 2019 ही मृत्यु हो गई थी जबकि, मृतक महिला को नवंबर-दिसंबर 2019 को 29 दिन मनरेगा में मजदूरी करते हुए दर्शाया गया।पांच हजार 278 रुपये का भुगतान भी किया गया।इन सब को देखने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन क में जवाब देने को कहा है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *