गजब होणू चैतू: पहले पूर्व भाजपा विधायक ने उर्मिला के संवारे थे बाल , अब बनी जी का जंजाल : पूरी खबर देखें वीडियो के साथ

गजब होणू चैतू: पहले पूर्व भाजपा विधायक ने उर्मिला के संवारे थे बाल , अब बनी जी का जंजाल : पूरी खबर देखें वीडियो के साथ

electronics

भाजपा के पूर्व विधायक ने पहले संवारे बाल, अब बनी जी का जंजाल

देखें वीडियो, पूर्व विधायक को अपना पति बता रही अभिनेत्री,

अब ई-रिक्शा में बैठकर बनाया वीडियो

हरिद्वार से पंच👊नामा ब्यूरो की रिपोर्ट

 

हरिद्वार । कुछ दिन पूर्व भाजपा की मंत्री रेखा आर्य ने बरेली की एक लड़की पर अपने पति के नाम के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि हरिद्वार जिले से जुड़े भाजपा के एक पूर्व विधायक का महिला से रिश्ते को लेकर ब्लैकमेलिंग की खबरें आम हो गईं। यह मामला भी लम्बे समय से सुर्खियों में चल रहा था। अब मुकदमेबाजी शुरू हो गयी है।

भाजपा के पूर्व विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनोवर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ई-रिक्शा में सवार है और सुरेश राठौर पर कार छीनने का आरोप लगा रही है। इधर सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनोवर पर ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व विधायक का कहना है कि वह 16 लाख रुपये से अधिक दे भी चुके हैं। बाकी रकम न देने पर सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उर्मिला सनोवर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे थे एक वीडियो में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ किसी जगह पर उर्मिला राठौर के बाल संवारते भी नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें:  भाजपा ने तय किए स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम ,योगी आदित्यनाथ तीन जगह करेंगे जनसभा

साल पहले मदद मांगने आई थी उर्मिला

ज्वालापुर शास्त्री नगर निवासी पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह समाज का एक प्रतिष्ठ व्यक्ति है, पूर्व विधायक, भाजपा का पूर्व जिलाध्यक्ष व उत्तराखण्ड भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जन जाति आयोग का दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुके हैं। अनाथ बच्चो, वृद्धों, महिलाओ व समाज के शोषित व पीडित पुरुष महिलाओ का आना-जान लगा रहता है। बताया कि इसी बीच शिव कुमार निवासी बेहडा सन्दल सिह सहारनपुर के साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी 2A/1682 गोविन्द नगर सहारनपुर उ0प्र0 लगभग 2 वर्ष पूर्व मेरे कैम्प कार्यालय बरादराबाद आई थी। उसने बताया कि महिला जिसके पति का नाम मुकेश शर्मा निवासी सहारनपुर का तलाक का मुकदमा भी चल रहा है। महिला समाजिक व परिवारिक रुप से शोषित है और इसकी मदद की जाए। तब उन्होंने महिला की मदद भी की। लेकिन अब पता चला है कि महिला उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनका प्रयोग कर रही है और लगातार टेलीफोन पर धमकी दे रही है या तो मुझे 25 लाख रुपये दो दो वर्ना मे फर्जी मुकदमे कायम करूंगी।

ये भी पढ़ें:  दुखद खबर: नहीं रहे उत्तराखंड के किशोर कुमार कह जाने वाले विख्यात गायक जगदीश बकरोला, का दिल्ली में निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

अब तक दे चुके 16 लाख रुपये

पूर्व विधायक ने पुलिस को बताया कि अपनी समाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लगभग 7 लाख रुपये आन लाइन और लगभग 9 लाख से अधिक नकद रुप से दे चुका हूँ। लेकिन वह रोजाना मुझे फोन करके शोषण करती है।

सोशलल मीडिया, फेसबुक, इन्सट्राग्राम और व्हाटसप आदि पर मेरी राजनैतिक व समाजिक छवि को खराब करती रहती है। आरोप है कि महिला ने फोन पर धमकी दी है या तो धनराशि का भुगतान कर दिया जाए वरना इसका अन्जाम बुरा होगा। इसकी धमकी के कारण आत्महत्या जैसे हालात कर दिये है।

पूर्व विधायक ने बताया कि वह सीधे-साधे आदमी है और परिवार की समाज मे काफी प्रतिष्ठा है इसका अनुचित लाभ उठाकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर ब्लैकमेल करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  युवा महोत्सव के लिए प्रदेश का 72 सदस्यीय दल रवाना