अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार महिलाओं की रामलीला आयोजित होने जा रही है। जिसमें राम से लेकर रावण तक के सभी किरदार महिलाएं ही निभाएंगी।बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की थीम के तहत कर्नाटक खोला रामलीला कमेटी महिला रामलीला मंचन की तैयारी में जुटा हुआ है। जिसको लेकर सभी पात्रों को लंबे समय से तालीम दी जा रही है। नवरात्र के दौरान रामलीला का समापन होने के बाद महिलाओं की रामलीला 3 दिन तक आयोजित होगी। 17 अक्टूबर से इस रामलीला की शुरुवात होगी।रामलीला की तैयारियों में जुटे पात्रों का कहना है कि ,पहली बार इस रामलीला में मंचन करने को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है और महिलाएं अच्छे तरीके से अपने रोल निभाने की तैयारी में जुटी हुई हैं।