मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे
देहरादून।
सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से रविवार को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने जलवे बिखेरे।
रविवार को बसन्त विहार स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड-2022 का आयोजन किया गया। इस मौके पर 24 मॉडल्स ने तीन राउंड्स के दौरान अपनी प्रतिभा को सामने रखा। पहले राउंड में एथनिक ड्रेसेस में इंट्रोडक्शन राउंड ,दूसरे नंबर पर वेस्टर्न और तीसरे में इवनिंग गाउन पहनकर मॉडल्स ने वॉक की। जजेस में चांदनी देवगन,आरजे देवांगना, सतीश शर्मा, अदितरे दीपिका, रचना पांधी, अजेंद्र गौतम और एनी सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के अमिताभ मैत्र, डॉ सतीश पी जॉन,ऋचा ऐहलावत, हिमेन्द्र मालिक शामिल रहे।
इस मौके पर 22 सब टाइटल का खिताब दिया गया। साथ ही मिस उत्तराखंड, फर्स्ट,सेकंड,थर्ड और फोर्थ रनरअप भी चुनी जाएंगी। को।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा फ़ोटो- स्टूडियो,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।