अग्निवीर बनने के लिए अब कुमाऊं के युवा अपना दमखम दिखाएंगे। कल से कुमाऊं मंडल के जिलों की तहसीलवार भर्ती प्रक्रिया कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में शुरु होगी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के युवा तहसीलवार भर्ती प्रक्रिया में शिरकत करेंगे।
बता दें कि 20 अगस्त से प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन, पुलिस और छावनी परिषद ने विशेष इंतजाम किए हैं। यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए 20 से 31 अगस्त तक चलेगी। जिसमें 28 और 31 अगस्त रिजर्व डे रखा गया है। भर्ती थल सेना कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से संपन्न कराई जाएगी।
सेना की ओर से जारी भर्ती कार्यक्रम
20 अगस्त- अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की सभी तहसील की भर्ती आयोजित की जाएगी।
21 अगस्त- अग्निवीर तकनीकी, क्लर्क और स्टोर कीपर के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी।
22 अगस्त- अग्निवीर जीडी के लिए बागेश्वर जिले की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित होगी।
23 अगस्त- अग्निवीर जीडी के लिए नैनीताल जिले की रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं तहसीलों की भर्ती होगी।
24 अगस्त- जीडी के लिए ही नैनीताल जिले की धारी, कोश्यांकुटोली, बेतालघाट और नैनीताल तहसीलों की भर्ती होगी।
25 अगस्त- जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट की भर्ती होगी।
26 अगस्त- जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, रानीखेत और लमगड़ा तहसील की भर्ती आयोजित होगी।
27 अगस्त- जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्याल्दे और भनोली तहसीलों की भर्ती होगी।
28 अगस्त- सुरक्षित दिवस।
29 अगस्त- जीडी के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा तहसील की भर्ती होगी।
30 अगस्त- जीडी के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारगंज और खटीमा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।
31 अगस्त- सुरक्षित दिवस।