देहरादून: उत्तराखंड में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, और बाघ का आतंक इस कदर फैल चुका है की बाघ की वजह से पौड़ी में तो कर्फ्यू तक लग गया था, वैसे आए दिन बाघ के हमले की खबर कहीं ना कहीं से आती रहती है। लेकिन गांव के बाद बाघ ने भी पलायन कर गया और अब बाघ शहरों में भी आतंक का पर्याय बना हुआ है।ताजा मामला देहरादून के विकास नगर क्षेत्र का है जहां देर शाम घर के आंगन से 4 साल के मासूम को बाघ उठाकर लेकर चले गया स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर घटना का मौका मुआयना कर रही हैं स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है घटनास्थल थाना सहसपुर के अंतर्गत शंकरपुर की है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।