देहरादून- उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध चारधाम की रक्षक धारी देवी पर आपने बहुत गीत सुनें होंगे लेकिन अब आप धारी देवी का इतिहास और शक्ति चमत्कार के बारे में आप अब आप फिल्म के माध्यम से देहरादून में भी देख सकेंगे, आपको बता दें कि उत्तराखण्ड़ के जाने माने लेखक और निमार्ता निदेशक देबू रावत का एक सपना था की में धारी देवी पर फिल्म बनाऊं और पूरी दुनिया को मां धारी देवी के चमतकारी इतिहास के बारे में बताओं बर्षों की कड़ी तपस्या के बाद देबू रावत का सपना पूरा हुआ और धारी देवी फिल्म बनकर तैयार हो गई, दिल्ली में जैसे फिल्म लगी तो फिल्म देखने के लिए बच्चे बुढ़े जवान धारी देवी की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े इसी का सफल परिणाम रहा की पांच हफ्ते तक ये फिल्म दिल्ली में हाउस फुल रही और
पांच हफ्ते तक दिल्ली में खूब धूम मचाई और हर शो हाउसफुल रहा लोगों को टिकट के लिए लंबा इंतजार रहा लोगों ने इस फिल्म को दिल खोलकर अपना प्यार और सहयोग दिया, और फिल्म के माध्यम से मां धारी देवी के दर्शन किए और धारी देवी का इतिहास जाना , इतना ही नहीं लोगों ने इस फिल्म को दो-दो बार देखा है।
दिल्ली के बाद जनता की भारी डिमांड पर धारी देवी टिहरी में लगाई गई जहां धारी देवी देखने के लिए दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है और हर कोई अपने टिकट का इंतजार कर रहा है। टिहरी के बाद धारी देवी फिल्म देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में 14 जुलाई से प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म के निर्माता निर्देशक देबू रावत ने देहरादून की जनता से अपील की है कि। देहरादून, प्रेम नगर, शिमला बाईपास, सुद्धोंवाला, सेलाकुई, डोईवाला, थानों, बड़ासी, भोपाल पानी, मॉल देवता, राजपुर, सहस्त्रधारा, जोहड़ी गांव, भानियावाला, माजरी ग्रांट और रानीपोखरी के लोग सिल्वर सिटी मॉल में अधिक में अधिक संख्या में आकर पहली उत्तराखंडी धार्मिक पिक्चर फिल्म को अपने परिवार जनों के साथ देखें।
इस फिल्म में उत्तराखण्ड के ख्यातिप्राप्त कलाकार गौरव गैरोला,शिवानी भंड़ारी,राजेश मालगुड़ी,वीरभड़ माधो सिंह भंड़ारी सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल ,सुमन गौड़,अजय सिंह बिष्ट ,आंनद सिलस्वाल,राजेश जोशी,पूजा काला,पदम गुसाईं ,राजेन्द्र नेगी राजेश मालगूड़ी और मेहमान कलाकार सोहन उनियाल हैं,और इस पूरी फिल्म में गीत संगीत गढ़ रत्तन डॉ नरेंद्र सिंह नेगी और स्वर कोकिला मीना राणा,लेखराज भंड़ारी,अंजलि खरे,मंजू सुंद्रियाल,अंजलि नेगी ,पूनम नैथानी ,शिवानी नेगी पूनम नौगांई हैं, इस फिल्म में नरेंद्र सिंह नेगी की मधुर आवाज में दो भजन भी हैं।
कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई विजय भारती, नितिन कुमार ने फिल्म में डीओपी हैं मनोहर प्रसाद सती ,और इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक देबू रावत हैं,फिल्म के लेखक निर्माता देबू रावत ने रैबार पहाड़ के माध्यम से लोगों को अपील की है की इस फिल्म को लेकर हर उत्तराखण्डी और धारी देवी का भक्त इसका प्रचार प्रसार में सहयोग करें और फिल्म को सफल बनाएं