गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन आज से राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में खूब धूम मचा रही है। देहरादून में शो के पहले दिन भारी संख्या में दर्शकों ने फिल्म देखा। वही आंचलिक फिल्म के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया में इस फिल्म को देखने के सम्बंध में अभियान शुरू किया है। माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले डीएस पंवार कृत इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक अशोक चौहान हैं। दून से पहले यह फिल्म नई दिल्ली व कोटद्वार में लगाई जा चुकी है। फिल्म पहाड़ की कठिन परिस्थितियों व मुद्दों को लेकर आवाज उठाती है। फिल्म के समर्थन में अभियान चलाने वाले प्रशंसकों का कहना है कि आंचलिक फिल्मों का प्रमोशन होना बहुत जरुरी है। चूंकि ये फिल्में अपनी बोली भाषा व संस्कृति को लेकर आगे चलती है, वही सभी कलाकारों ने प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी डीएस पंवार का दिल से आभार जताया है और कलाकारों का कहना है बीएफ पवार अपनी बोली भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर कदम साथ रहते हैं और इसके लिए लोगों का सहयोग भी करते रहते हैं