सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के थाना सल्ट से 20मीटर आगे मारूति ईको बैन नंबर AF chचेचिस नबर – MA3ERLF1SOOA48589 शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ईको वैन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। जिसमें दो घायल की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह 10:30बजे सल्ट के ग्राम भवाली निवासी एक ही परिवार के पांच लोग पिता, पत्नी,पुत्र,पुत्र समेत अपने घर रिश्तेदार के वहां शादी समारोह में जा को जा रहे थे। तभी अचानक ईको वैन 50 मीटर गहरी खाई अनियंत्रित हो गई। सूचना मिलते ही। एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता के नेतृत्व में सल्ट पुलिस के कर्मी व ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू किया गया। सभी तभी पांचों घायलों को खाई से निकाल कर सल्ट पुलिस के वाहन से घायलों को हरी दत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल सल्ट पहुंचाया गया। घायलों के नाम खीमा नंद शर्मा, पुत्र ज्वाला दत्त उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम भवाली थाना सल्ट , सुनीता पत्नी खीमान्द उम्र 37,
गंभीर घायल -भानू पुत्री खीमान्द उम्र 17 वर्ष, गौरव शर्मा पुत्र खीमानंद शर्मा उम्र 14 ,आरती पुत्री खीमान्द उम्र 12 को रामनगर रेफर कर दिया गया है। वहीं डाः मौहम्मद अफजल खान ने बताया कि तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर 108 वाहन से रेफर कर दिया गया। इस मौके पर एस ओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता, एसआई अवनीश कुमार, कांस्टेबल कुन्दन लाल, संजू कुमार, नरेन्द्र भाकुनी, होमगार्ड संदीप सिंह, श्याम आदि पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।