organic ad

फिल्मी अंदाज में ट्रेन की चेन खींचकर रोक इंजन की छत पर चढ़कर हाई वोल्टेज लाइन छूकर आत्महत्या का प्रयास- देखें वीडियो

अमित गिरि गोस्वामी देहरादून (उत्तराखंड)

electronics

देहरादून अभी तक की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून स्थित हरिद्वार रेल मार्ग के हररावाला रेलवे स्टेशन से आ रही है जहां एक युवक ने पहले तो चलती हुई ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक लिया और जैसे ही ट्रेन रुकी उसके बाद वह तुरंत उसी ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन पर जा चढ़ा बताया जा रहा है कि ट्रेन हररावाला से देहरादून की दिशा मैं जा रही थी मगर अचानक एक युवक ने ट्रेन को चेन खींचकर रोका और फिल्मी अंदाज में उसके इंजन के ऊपर चडगया और 25000 हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को छू कर आत्महत्या करने का प्रयास किया अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर ट्रेन के लोको पायलट और TTE समेत मौके पर इकट्ठा हुए अन्य यात्रियों ने हरा वाला पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा जानकारी के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक हाई वोल्टेज लाइन से छूते ही झुलस चुका है जिसे उपचार के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के लिए भेजा गया है !

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *