बारिश का कहर जारी यहां पलक झपकते ही नदी में समाया मकान- देखें वीडियो

देखते-देखते नदी में समा गया मकान

हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश के चलते गौला नदी में पूरी तरह से उफान पर आई हुई थी, जिसके बाद से क्षेत्र में बाढ़ का कहर अभी जारी है। बाढ़ ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि तीन मकान खतरे की जद में है। जिसको देखते हुए परिजनों ने सुरक्षित स्थान में शरण ली है।
पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से बुधवार को भी गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसकारण बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त भूकटाव हो रहा है। इधर इंद्रानगर द्वितीय निवासी गणेश दत्त जोशी का मकान गौला नदी में समा गया है। जबकि गोपाल शर्मा, हंसा दत्त जोशी व ललित तिवारी की पूरी जमीन गौला में बहने के पक्के मकान खतरे की जद में आ गए है। तीनों घर गौला के इतने करीब है कि कभी भी गौला में समा सकते है।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में किया गया मातृशक्ति की मेहनत संघर्ष और समर्पण को प्रणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *