organic ad

मसूरी देहरादून मार्ग कोलुखेत के पास एक कार बनी आग का गोला, कार में सवार लोगो की बाल बाल बची जान : देखें वीडियो

मसूरी में देर शाम को मसूरी देहरादून कोलूखेत पानी वाले बैंड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई जिसमें सवार तीन महिला दो पुरुष और 4 बच्चे बाल-बाल बच गए वहीं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक कार जलकर खाक हो गई थी बताया जा रहा है कि मसूरी से वापस सहारनपुर जाते समय जेन एस्टिलो कार मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास अचानक से कार में आग लग गई परंतु गनीमत रही कि तब तक कार में सवार सभी लोग कार से सकुशल बाहर निकल गए थे और देखते ही देखते कार ने आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई वहीं कार में लगी आग के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई मसूरी फायर सर्विस के द्वारा आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक आग जलकर खाक हो गई थी कार के स्वामी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी फतेहपुर ने बताया कि वह मसूरी घूमने के बाद वापस सहारनपुर की ओर जा रहे अपने परिवार के साथ सहारनपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक कार के बोनट से आग निकलने लगी जिसके बाद उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला पर कार में लगी आग काफी तेज हो गई इसके बाद कार एकाएक जलकर खाक हो गई उन्होंने बताया कि सभी लोग कार में सवार सभी लोग सब स कुशल है ।मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है वह कार आग की चपेट में आने से पूरी तरीके से खाक हो गई है वहीं घटना की जांच की जा रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर