थराली मोहन गिरी
थराली अक्टूबर को हुई बारिश से जहां प्रदेश भर में हालात खराब चल रहे हैं वहीं थराली विधानसभा में भी बारिश ने कहर मचाया हुआ है आपदा के 72 घण्टे बाद भी ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग थराली से हरमनी के बीच बाधित चल रहा है वहीं थराली से ग्वालदम के बीच देर रात करीब 10 बजे बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खुलवाया।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से गुस्साए यात्रियों ने प्रशासन की सुस्ती पर रोष जताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया साथ ही थराली से पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने सरकार और प्रशासन पर सवालिया निशान दागते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन दोनों सुस्त पड़े हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौसम के पूर्वानुमान के बाद भी प्रशासन की आपदा को लेकर कोई तैयारी नजर नहीं आयी साथ ही उन्होंने कहा कि एक थकी हुई खराब मशीन के भरोसे बीआरओ सड़क खुलवाने के कार्य कर रहा है जिसका नतीजा है कि यात्री बीते 72 घण्टो से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं और प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है