धामी कैबिनेट में 2025 की सड़क नीति को मंजूरी अब पूर्व विधायकों को मिलेगी 60 हजार पेंशन

धामी कैबिनेट में 2025 की सड़क नीति को मंजूरी अब पूर्व विधायकों को मिलेगी 60 हजार पेंशन

electronics

राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज हुई धामी कैबिनेट की बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों व मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है। आम सहमति से लैंड बैंक बनाने को मंजूरी भी दी गई। यह लैंड बैंक दो टाउनशिप के लिए बनेगा। पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर धामी सरकार अहम प्रस्ताव लाई है। सचिव परिवहन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में एआरटीओ के 11 नए पद सृजित होने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे पहाड़ों में वाहनों की जांच आसान हो सके। इनमें से 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों को लेकर इस बार विधानसभा में एक घंटे की विशेष चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें:  मीनाक्षी नेगी: उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ)

इसके अलावा निर्वाचन विभाग के ढांचा पुनर्गठन को मंजूरी दे दी गई। बैठक में पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार करने को मंजूरी दे दी गई। उनका भत्ता भी 2500 के बजाय 3000 प्रतिवर्ष किया गया।

विधायकों का सत्र के दौरान मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया। इसमें करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई।