प्रदेश में लम्बे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर विभाग की गाज गिरी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे 61 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।



इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस भेजा है। जिसपर इन सभी डोक्टर्स को 1 सप्ताह में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर विभाग वसूली करेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर की स्थिति को लेकर 15 दिन में शासन को रिपोर्ट भेजेगा।



