organic ad

Big breaking: 1 दिन यात्रा रोकना उत्तराखंड पुलिस का फैसला सही हुआ साबित, केदारनाथ में टला बड़ा हादसा: देखें वीडियो

केदारनाथ: बेमौसम की बरसात और बर्फबारी से पहाड़ का जनजीवन अस्त व्यस्त है और चार धाम यात्रा अवरुद्ध हो रही है , वही आज केदारनाथ धाम में शाम लगभग 5:30 केदारघाटी में कुबेर जलेसर के पास एवलांच आ गया ।जिससे यात्रा मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया। अच्छी बात ये रही कि उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था क्योंकि केदारनाथ क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए आज 3 मई के लिए यात्रा को रोका गया था। यदि यात्रा को नहीं रोक गया होता और यात्रियों का उस समय आवागमन हो रहा होता, तो कोई भी बड़ी जनहानि होने की संभावना थी। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया यह निर्णय बहुत सही साबित हुआ।

electronics

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई