38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

electronics

 

 

38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के एथलीट अपनी धमक दिखा रहे हैं। एक तरफ उत्तराखंड की टीम में दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ियों के चयन पर कुछ सवाल उठे, तो दूसरी तरफ उत्तराखंड के एथलीट दूसरे प्रदेशों के लिए धड़ाधड़ मेडल जीत रहे हैं। हल्द्वानी में स्विमिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलीट छाए रहे। कुशाग्र रावत और प्रतिष्ठा डांगी ने दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए मोडल जीते।

 

कुशाग्र रावत मूल रूप से उत्तराखंड के चमेली के रहने वाले हैं, उनका परिवार मर्तमान में दिल्ली में रहता है। कुशाग्र दिल्ली के लिए खेलते हैं। नेशनल गेम्स में उन्होंने पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीता। कुशाग्र 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। कुशाग्र कहते हैं कि पहाड़ी होने का उन्हें बहुत फायदा मिला, दर्शकों का उन्हें भरपूर प्यार मिला और मेडल जीतने के लिए प्रेरणा मिलती रही।

 

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए कड़े इंतजाम

इसी तरह मूल रूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग की रहने वाली प्रतिष्ठा डांगी ने भी महिलाओं की 100 मी. बैकस्ट्रोक स्विमिंग में महाराष्ट्र के लिए सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा प्रतिष्ठा महाराष्ट्र के लिए 400 मीटर रिले स्विमिंग, और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में भी महाराष्ट्र के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। प्रतिष्ठा का कहना है कि उन्हें अपेन स्टेट में आकर नेशनल गेम्स खेलने में बहुत आनंद आया। औऱ इसी वजह से वो मेडल जीतने के लिए प्रेरित हुई।