उत्तराखंड में बारिश आसमानी ‘आफत’ के रूप में जमकर बरस रही है. जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा वीडियो श्रीनगर के फरासू के पुराने हनुमान मंदिर का है. श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील के कटान के कारण 100 साल पुराना हनुमान मंदिर और बरगद का पेड़ पलक झपकते ही झील में समा गया. घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो अब वायरल भी हो रहा है. हालांकि, इस प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ साल पहले ही बनाए गए नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है. अब मंदिर के आस-पास रहने वाले परिवारों को भी डर सताने लगा है.