Lok Sabha Election 2024: उम्र के पतझड़ में दिखी लोकतंत्र की बहार, 100 साल की उम्र वाले बुजुर्गों ने किया मतदान

देहरादून। देशभर के साथ ही उत्‍तराखंड में भी लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। तड़के सात बजे राज्‍य की पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जमा है। राज्य की पांच सीटों पर 83 लाख से ज्यादा वोटर 55 प्रत्याशियों में से लोकसभा भेजने के लिए 5 प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं। राज्य के 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों वाली पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाल रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी और गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी वोट के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

electronics

रुद्रपुर में 100 साल की दादी तो चमोली में 102 साल के दादा ने डाला वोट

चमोली जिले के बूथ संख्या 65 किमोली में 102 साल के मतदाता ने बूथ पर आकर मतदान किया। किमोली में 102 साल के मतदाता बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है। उधमसिंह नगर जिले में बड़े-बुजुर्ग भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं। रुद्रपुर में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला किनी मंडल ने मतदान किया है। उधर चमोली जिले में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। जनपद चमोली के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। 87 वर्ष की वरिष्ठ मतदाता राजेश्वरी देवी ने अपने बूथ अल्कापुरी में अपना मतदान किया। राजेश्वीर देवी लाठी के सहारे खुद मतदान स्थल पहुंचीं और वोट डाला।

ये भी पढ़ें:  Big breaking :पीएम से सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात , राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित