जखोली- जखोली तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर सैकड़ों फरियादियों ने उप जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या रखी है वही कांग्रेस के युवा नेता अंकुर रौथाण ने बधानी से छेनागाड तक सड़क निर्माण और मयाली से बधानी तक हॉटमिक्स सड़क को लेकर उपजिलाधिकारी जखोली से वार्ता की।
वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष अंकुर रौथान ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए जनता को धरना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जो जनपद रुद्रप्रयाग के लिए दुर्भाग्य की बात है। वहीं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव और एडवोकेट विशाल रावत का कहना है कि बागंर छेनागाड मोटर मार्ग को लेकर जो चिरंजीव सेमवाल जी का आमरण अनशन कर रहे हैं उस मंच को कुछ नेताओं ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है और आंदोलन को समर्थन के बहाने-2022के लिए अपने वोट बैंक जुटाने में लगे हुए है।