हर मांग के लिए रुद्रप्रयाग की जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है जो क्षेत्र का दुर्भाग्य है- अंकुर रोथाण

अंकुर रोथाण, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड

जखोली- जखोली तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर सैकड़ों फरियादियों ने उप जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या रखी है वही कांग्रेस के युवा नेता अंकुर रौथाण ने बधानी से छेनागाड तक सड़क निर्माण और मयाली से बधानी तक हॉटमिक्स सड़क को लेकर उपजिलाधिकारी जखोली से वार्ता की।

electronics
Advocate विशाल रावत प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवा दल

वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष अंकुर रौथान ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए जनता को धरना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जो जनपद रुद्रप्रयाग के लिए दुर्भाग्य की बात है। वहीं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव और एडवोकेट विशाल रावत का कहना है कि बागंर छेनागाड मोटर मार्ग को लेकर जो चिरंजीव सेमवाल जी का आमरण अनशन कर रहे हैं उस मंच को कुछ नेताओं ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है और आंदोलन को समर्थन के बहाने-2022के लिए अपने वोट बैंक जुटाने में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *