सावधान- पहाड़ी से हो रहे भू-धसाव से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

electronics

जनपद रुद्रप्रयाग के मदोला-कोठगी के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण पर सुरक्षा दिवार ना होने के चलते इस स्थान पर पहाड़ी से भू-धसाव तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण बड़े-बड़े बोल्डर-पत्थर गिरने लगे है,इस सड़क से सैकड़ो लोग,स्कूली बच्चे,गाडीयां रोज आती जाते है,ऐसे स्थिति मे कभी भी बड़ा हादसा होने की सम्भावना बनी हुई है।
आपको बता दे की प्रधानमंत्री सड़क योजना मे बनी इस सड़क की हालत कई जगहों पर खराब हो चुकी है,विभाग को बार-बार सूचित किया जाता है मगर अभी तक कोई सुध लेने देखने नही आया।
बीते 2सालो से कोठगी गधेरा तोक के पास एक स्थान पर भू-धसाव तेजी से होने लगा है जिससे यहॉ सड़क से गुजरने वालो के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। बीते रोज पहाड़ी से मलवा व बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे,गनीमत रही कि उस वक्त यहाँ से ना ही स्कूली बच्चे,ना ही कोई वाहन गुजर रहे थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वही ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिह, ग्राम प्रधान मदोला रोशनी नेगी,ग्राम प्रधान छिनका देवेंद्र सिह का कहना है कि हमने पीएमजीएसवाइ को अवगत कराया है,कि जल्द इस स्लाइडिंग जोन पर आरसीसी दीवाल दी जाये जिससे यहाँ पर हो रहा भू-धसाव रुक सके।
क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सणगू-सारी मोटर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है,जगह-जगह डामर उखड़ चुका है,सड़क गढो मे बदल रही है,साथ ही सड़क के किनारे दीवारे,पुस्ते भी टूट चुके है,मगर विभाग मोन है,किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

वही जब हमने अधि.अभि.पीएमजीएसवाई कमल सिह सजवाण जी से इस सम्बन्ध ने बात की तो उन्होंने बताता कि इसके लिए आपदा मद मे रखा गया है जैसे ही धन स्वीकृत होता है तो यहॉ पर दीवाल लगा दी जायेगी,साथ ही अन्य पुस्तों का कार्य भी शुरु हो जायेगा,सड़क की खराब डामरीकरण के लिए मेटिनेश कार्य बरसात बन्द होते ही ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए कड़े इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *