organic ad

चिरबिटिया में ITIसंघर्ष समिति का चौथे दिन भी रहा धरना जारी पूर्व जिला पंचायत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिरेन्द्र बुटोला और ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने दिया आंदोलन को समर्थन

रामरतन सिह पंवार/जखोली


जखोली-जखोली के चिरबटिया मे बंद पड़े आई टी आई को पुनः संचालित किये जाने के लिए ग्रामीणों का धरना आज भी चौथे दिन जारी रहा, धरने मे प्रधान ग्राम पंचायत त्यूँखर दर्शनी देबी, सामाजिक कार्यकर्ता बिक्रम सिह पवांर, नत्थी लाल, बचन सिह मेहरा, लुठियाग, उत्तम सिह मेहरा
जखोली ब्लाक प्रमुख सहित पूर्व जिला पंचायत बिरेन्द्र बुटोला ने दिया आन्दोलन को अपना समर्थन सुभाष सिह
दस लोग क्रमिक अनशन पर बैठे रहे विदित हो कि चिरबटिया मे 29 साल से चल रहे आई टी आई जिसको कि सरकार ने दो बर्ष पूर्व
मेहरा,अर्जुन सिह मेहरा, गुमान सिह, खुशहाल सिह, कैन्तूरा, उपेन्द्र सिह सहित

बंद कर दिया जिसके कारण चिरबटिया आई टी आई मे प्रवेश लेने वाले गरीब परिवारो के बच्चों को प्रशिक्षण लेने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज आलम ये है कि गरीब परिवार के बच्चे जो व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर कही बहार जाकर अपने और अपने परिवार के पालन पोषण हेतू कुछ कर सके वो नौजवान आज अपने घरो मे बेरोजगार बैठे नौजवान को बेरोजगार रहना आज सरकार की नाकामी को दर्शाता है,क्षेत्रीय जनता मे सरकार के नीतियो के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा हो रखा है
जिस कारण अपनी मांग को लेकर चार दिन से धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक सरकार के कानो मे जूँ तक नही रेंग रहा है जो कि आज क्षेत्रीय जनता का दुर्भाग्य है।क्षेत्रीय जनता आरोप है कि क्षेत्री विधायक के नाकामी के चलते विधायक ने बंद किये गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को किस लिए बंद किया गया के समंध मे क्षेत्र की जनता को एक बार भी जनता को विश्वास मे नही लिया केवल जनता को वोट बैंक तक ही सिमट के रखा।वही धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए
चिरबटिया मे संचालित हो रहे आई टी आई को बंद किये जाने का षड़यन्त्र भाजपा सरकार को पर मड़ा है ,बुटोला ने कहा कि आज लगभग सभी जगह भाजपा सरकार मे आन्दोलनो का दौर चल रहा जिस कारण इसको हड़ताली प्रदेश कहे जाने से भी नही चुकना चहिये उनका कहना है कि हम हर सम्भव चिरबटिया मे धरने पर बैठे आन्दोलनकारियो की माँग पूरी न होने तक आन्दोलनकारियो के साथ देते रहेंगे,साथ ही जखोली ब्लाक के क्षेत्रपंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने भी इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया , प्रमुख ने धरना स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि चिरबटिया मे उत्तर प्रदेश के जमाने मे जो आई टी आई जनता के अथक प्रयासों से स्थापित किया गया था आज भाजपा सरकार ने उसको बंद करने का काम किया है जबकि सरकार ने इस व्यावसायिक शिक्षा को और भी बढावा देना था लेकिन सरकार ने ऐसा न करने के बजाए पढे लिखे नौजवानों के भबिष्य पर ताले लगाये उन्होंने धरने पर बैठे लोगो को विश्वास दिलाया है कि मै हर समय संघर्षकरने हेतू आप लोगों के साथ रहूंगा, धरना स्थल पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य बिरेन्द्र सिह बुटोला प्रमुख प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नागेंद्र इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिव सिह रावत, देवेन्द्र भंडारी ,प्रवीण रावत ,धर्मेन्द्र सिह बिष्ट,,बिरेन्द्र सिह राणा,प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी, नरेन्द्र चौहान भजन सिह गहवार,बैशाखी लाल,
प्रधान दिनेश कैन्तूरा, त्रिलोक सिह कैन्तूरा, कुवर सिह कैन्तूरा सहित कई लोग मौजूद थे।

electronics



ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *