केदारनाथ मंदिर के अंदर का फोटो और वीडियो लेने पर सख्त मनाई होने के बावजूद किसी व्यक्ति ने गर्भ गृह में स्थित स्वयंभू शिवलिंग का वीडियो बना डाला। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर एक्शन लिया है। समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं ले जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।
गौर हो कि स्वयंभू शिवलिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी केदारनाथ मंदिर से जवाब मांगा था साथ ही कहा था कि मंदिर समिति का जो भी कर्मचारी इसमें दोषी पाया जाए, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और मंदिर के पास लॉकर रूम बनाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। ताकि तीर्थ यात्री वहां अपने मोबाइल समेत अन्य सामान को सुरक्षित रख सकें और मंदिर के भीतर सिर्फ पूजा सामग्री ले जा सकें।