बड़ी खबर: MDDAके उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बड़ा कदम उठाया,गुम अंधेरे वाले आइएसबीटी को हाइमास लाइटों से चमकाया

जब से MDDAके उपाध्यक्ष बने बंशीधर तिवारी,तब से चल रही देहरादून को बेहतर बनाने की तैयारी,अब ISBT को चमकाने का प्रयास जारी

electronics

देहरादून : जब से एमडीडीए उपाध्यक्ष की कमान बंशीधर तिवारी के हाथों में आई तब से लगातार एमडीडीए की फिजा सुधरती नजर आ रही है और एमडीडीए को आम जनमानस से जुड़कर लोगों के एमडीडीए से जुड़े जिन कार्यों में साल लगते थे वह अब हफ्ते दो हफ्ते में वह कार्य पूर्ण हो रहे हैं।

 

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने राजधानी के हित में और जनता की सुरक्षा को देखकर
अब उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ISBT परिसर में 4 विभिन्न स्थानों पर हाई मास लाइट स्थापित कर दी गयी है, जिससे परिसर में जैसे पार्किंग, वॉल्वो पार्किंग, फुटपाथ में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हुई। इससे पहले लंबे समय से ISBT में काफी जगह पर अंधेरा पसरा हुआ था।साथ ही प्लेटफार्म पर भी नई लाइट्स लगाई जा चुकी है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के इस अहम कदम से ISBT में चकाचौंध लौटी साथ ही ये सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम हैं।

 

ये भी पढ़ें:  खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर