कुलदीप बिष्ट पौड़ी
पौड़ी -जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा आज पौड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र नंबर 13 व 11 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में मौजूद सुविधाओं व संचालन के तरीकों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से सवाल-जवाब भी किए गए बच्चों की हाजिर जवाबी देख जिलाधिकारी खुश व संतुष्ट दिखे।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा मॉडल प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया गया है। कहां की व्यवस्थाएं ठीक हैं लेकिन भविष्य की दृष्टि से व्यवस्थाओं में कुछ सुधार किए जाएंगे। कहा की बच्चों की उपस्थिति को लेकर दिए गए निर्देशों की दृष्टि से 50% उपस्थिति का भी स्कूलों में ख्याल रखा जा रहा है। कहा कि नगर क्षेत्र में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े सीआरसी के भवन के लिए शिक्षा विभाग वार्ता कर प्रस्ताव बनाया गया है। भवन के उपयोग को लेकर जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बाइट- डॉ विजय कुमार जोगदंडे ,जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल