organic ad

पौड़ी:बीआर मार्डन स्कूल में सावन चमोला, श्रृष्टि भंडारी ने 96 फीसदी अंक हासिल कर बने स्कूल के टॉपर

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट

electronics

पौड़ी। बीआर मार्डन स्कूल में सावन चमोला व श्रृष्टि भंडारी ने 96 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। वहीं सुमित नेगी ने 95 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। स्कूल के 12 बच्चों ने 90फीसदी से अधिक अंक हासिल किया। स्कूल में साइंस वर्ग में 70 में से 70 छात्रों ने परीक्षा पास की। कॉमर्स में 37  में से 36 ने परीक्षा में सफलता हासिल की। वहीं, स्कूल के सावन चमोला ने 96 फीसदी अंक हासिल कर शहर में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में यह मुकाम हासिल किया है।
सावन चमोला के पिता जम्मू में एक होटल में कार्यरत थे। जब सावन 9वीं कक्षा में था लॉकडाउन के चलते उनके पिता की नौकरी चली गई और उनके पिता ने उनको बीआर मार्डन स्कूल से दूसरे स्कूल में दाखिला कराने का मन बना लिया था लेकिन बीआर मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदार प्रसाद ममगांई को यह बात पता चली तो उन्होंने सावन को स्कूल में अपने खर्चे से ही शिक्षा दिलाने की योजना बनाई और उसने 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदार प्रसाद ममगांई ने बताया कि सावन चमोला होनहार छात्र है। 12वीं में उन्होंने 96फीसदी अंक हासिल कर स्कूल के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है। सावन की इस उपलब्धि पर स्कूल के साथ ही उसके परिवार में खुशी बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *