जिले में विकास का खाका तैयार किये जाने वाले विकास भवन में स्थित दर्जनों कार्यालयों में आज अधिकारी नदारद दिखे।जिला मुख्यालय पौड़ी में सोमवार को कई विभागों में अधिकारी और प्रशासनिक स्तर के अधिकारी नदारद रहे। जिला मुख्यालय पौड़ी में अधिकारियों के नदारद रहने का यह पहला मामला नहीं है। सप्ताह में दो या तीन दिनों की सरकारी छुटटी होने पर पौड़ी के अधिकांश विभागों की यही स्थिति दिखाई देती है। दरअसल बीते रविवार और फिर मंगलवार को ईद पर्व पर दो सरकारी अवकाश होने के चलते विभाग खाली नजर आये।
इस प्रकार के नजारे मंडल मुख्यालय पौड़ी में हर माह के द्वितीय शनिवार और रविवार को अक्सर दिखाई देते हैं। हद तो तब हो जाती है कि जब एक सार्वजनिक अवकाश बीच में पड़ जाता है। तब तो सारे हफ्ते कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहता है। अवकाश पर अधिकतर विभागीय अधिकारी देहरादून या फिर अपने घरों को निकल जाते हैं। ऐसा ही सोमवार को दिखाई दिया । जब जिला पंचायतीराज, समाज कल्याण, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल आदि कार्यालयों में अधिकारी नदारद रहे। हालांकि पूछने पर सभी ने अवकाश स्वीकृत होने की बात कही।