organic ad

घर-घर स्वच्छ जल मिलेगा- बीमारियों का खतरा टलेगा-दिनेश रावत

वरिष्ठ भाजपा नेता श्र दिनेश रावत जी द्वारा कैंट विधानसभा के शास्त्री नगर क्षेत्र में गंदे पानी से डायरिया व अन्य पेट सम्बंधी बीमारीयों का खतरा बढ़ने पर घर-घर जा कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व साथ ही सतर्कता के तौर पर ओ.आर.एस व अन्य दवाइयों का घर-घर जाकर वितरण किया गया। क्षेत्रवासियों को मास्क भी वितरित किये गए। साथ ही जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना व जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

electronics

कुछ दिनों पूर्व ही वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत के द्वारा ही पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को शास्त्री नगर क्षेत्र में पेयजल लाइन में दूषित जल आने, सीवर लीकेज व अन्य परेशानियों से अवगत कराया गया था। जिससे तत्काल ही जल संस्थान व स्वस्थ विभाग के अधिकारी क्षेत्र में पहुँचे एवं उनको वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया गया था व परेशानियां बताई गई थी।
उसी क्रम में आज जागरूकता अभियान के साथ ही लोगों को ओआरएस व अन्य दवाइयां वितरण करी गयी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दिनेश रावत को क्षेत्र की विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया व आभार प्रकट किया।

श्री दिनेश रावत जी ने लोगों से अपने आसपास साफ सफाई रखने व कूड़े का निस्तारण नालियों में न करने का आग्रह किया। जिससे बीमारियों का खतरा कम हो।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

इस अवसर पर श्री देव सिंह पटवाल, पं प्रदीप उनियाल जी, अनिल डंगवाल, डॉ देवेंद्र, कमलेश भट्ट, गुड्डू, सुशीला, हिम्मत भंडारी, शेर सिंह राणा, कुलदीप गहरवार, सजल तोमर, सौरव राणा व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *