ऋषििके देश आज जहां बेटी दिवस मना रहा है और सभी लोग अपनी बेटियों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं लेकिन बेटी दिवस पर देवभूमि में बाप बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आई जिसको सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी यह शर्मसार करने वाली खबर तीर्थ नगरी ऋषिकेश शीशम झाड़ी क्षेत्र की है जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 4 साल की मासूम बच्ची की इज्जत को तार-तार कर दियाबता दें कि आज सुबह शीशम झाड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर पहुंचा घर पहुंचने पर उसका अपनी पत्नी से जबरदस्त झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद आरोपी पिता तिल मिलाता हुआ घर से बाहर निकला और आंगन में खेल रही अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को उठाकर कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां और बड़ी बहन भाग कर आए तो देखा कि पिता छोटी बहन के साथ गलत काम कर रहा है। वह चिल्लाने लगे। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पीड़िता के पिता को मारने लगे ।इसी बीच वह धक्का देकर भाग निकला ।लोगों ने देखा कि पीड़ित बच्ची के बिस्तर पर काफी खून पड़ा हुआ है ।जिससे लोग घबरा गए और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया ।जहां डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की है ।वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता को ढूंढने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पीड़ित लड़की का मेडिकल जांच कराई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।