बड़ी खबर- सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी- जानें पूरी खबर

देहरादून उत्तराखण्ड: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को चौकीदार की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला है। आपको बता दे आउटसोर्सिंग एजेंसियों से धड़ल्ले से अवैध नियुक्ति चल रही हैं. वही ऐसे ही कर्नल अजय कोठियाल ने भी जब महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए एपलाई किया तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी। इसके लिए उन्होंने कम्पनी को 25 हजार रुपये भी दिए। जो निर्मल सेवा समिति के खाते में जमा कराए गए । वही अब कर्नल कोठियाल का कहना है कि बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है, उनके हक से उनको महरूम किया जा रहा.वही कोठियाल ने कहा कि मुझे चौकीदार की नौकरी दी है. अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा

electronics

ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *