एक्शन- स्वास्थ्य मंत्री को आया मरीज की मां का फोन तो -तुरंत मंत्री पहुंच गए अस्पताल – जमकर लगाई डॉक्टरों की क्लास- देखें वीडियो

देहरादून: दून अस्पताल में स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत अचानक कौन अस्पताल पहुंच गए आपको बता दें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती एक युवती की सही देखरेख में होने पर उसकी मां ने गुस्से में आकर सीधे स्वास्थ्य मंत्री को फोन मिला दिया और फोन पर अपनी आपबीती सुनाई और युवती की मां ने साफ कहा कि ना कोई चिकित्सक प्लेटलेट्स का इंतजाम हो पा रहा मंत्री को अपनी बात बताते हुए युवती के मां के आंसू नेता में और वह फफक रो पड़ी। और इतनी सुनते स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने मरीज के तीमारदार के इस शिकायत पर डॉक्टरों को कड़े निर्देश दिए और डॉक्टर धन सिंह रावत ने साफ कहा कीप्लेटलेट्स का इंतजाम कराने के साथ ही चिकित्सकों को निर्देश दिए कि युवती के इलाज में किसी तरह की कमी न रहे। दरअसल, श्रीनगर निवासी 20 वर्षीय खुशबू रावत को नाक व मुंह में ब्लीडिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके प्लेटलेट्स भी डाउन थे, तो चिकित्सक ने स्वजन को इसका इंतजाम करने की सलाह दी। पर काफी जतन के बाद भी प्लेटलेट्स का इंतजाम नहीं हुआ। वहीं युवती की स्थिति में भी बहुत सुधार नहीं दिख रहा था। ऐसे में युवती की मां ने स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर अपनी आपबीती सुनाई। मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक व स्टाफ की क्लास ली।उनका कहना था कि इस तरह की स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए। मरीज की हर जरूरत के लिए चिकित्सक व स्टाफ जिम्मेदार है। अस्पताल प्रबंधन इस बात का ख्याल रखे कि मरीज को किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। क्योंकि अस्पताल व्यक्ति तभी आता है जब वह तकलीफ में होता है। उसे किसी व्यवस्थागत खामी के चलते दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जो काम उनके आने पर हुआ वह पहले हो जाना चाहिए था। इधर, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत का कहना है कि युवती के नाक से ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी। पर अब स्थिति बेहतर है। तीन यूनिट प्लेटलेट का इंतजाम अस्पताल के ब्लड बैक से किया गया है। जबकि चार यूनिट आइएमए ब्लड बैैंक से मंगवा लिया है। चिकित्सक युवती को देख रहे हैैं  

electronics
ये भी पढ़ें:  तो कर दिया भाजपा ने दून के मेयर प्रत्याशी का नाम फाइनल ? देखें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *