organic ad

Big breaking -ऋषिकेश में विक्रम से टकराया गुलदार एक सवारी और गुलदार ने मौके पर ही तोड़ा दम देखें वीडियो

नीरज गोयल ऋषिकेश

electronics


ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहा एक विक्रम राजाजी टाइगर रिजर्व मोतीचूर रेंज की खांड गांव के पास एक गुलदार से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि विक्रम पलट गया। विक्रम में बैठा एक युवक की मौके पर मौत होगी बाकी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि देर रात्रि ऋषिकेश से सवारी लेकर विक्रम हरिद्वार की तरफ जा रहा था। जैसे ही विक्रम मोतीचूर रेंज के खंडवा पुलिया के पास पहुंचा अचानक जंगल से गुलदार निकलकर ऑटो के सामने आ गया। विक्रम से टकराने से गुलदार की मौत हो गई। वहीं विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। विक्रम में खिड़की की तरह बैठा युवक सड़क पर गिर गया और उसका सर जमीन पर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई ।

विक्रम से टकराकर हुई गुलदार की मौत

वन विभाग द्वारा गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।वहीं घायल की पहचान आनंद निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। जिसे 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। विक्रम में बैठी अन्य सवारियों को मामूली चोट आई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की जेब से चिकित्सक का पर्चा मिला ।

है जिसमें चिकित्सक का नाम आर0आर0सी देवगन लिखा हुआ है। मृतक का नाम संजय निवासी सहारनपुर लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस मोबाइल के माध्यम से मृतक को पहचानने की कोशिश में जुटी हुई है। वही वन कर्मियों के साथ रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी मौके पर पहुंचे और मृतक गुलदार के शव को कब्जे में लेकर मोतीचूर भेज दिए गए हैं। मृतक गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष की बताई गई है।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *