organic ad

Big breaking-ग्रैंड फूड फेस्टिवल में पहले दिन उमड़े सैकड़ों लोग

शासन के सहकारिता, पशुपालन व मत्स्य विभाग के सचिव और राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के मुख्य कार्यक्रम निदेशक श्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज पेसेफिक मॉल में आयोजित ग्रैंड फूड फेस्टिवल में तमाम स्टालों का मुआयना किया। उनकी डिश का स्वाद चखा। उन्होंने पहले दिन फ़ूड महोत्सव में आये लोगों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया।

electronics

देहरादून और आसपास के नामी फाइव स्टार होटलों ताज ऋषिकेश जेडब्ल्यू मैरियट मसूरी, 4 पॉइंट राजपुर रोड देहरादून, सहित आदि होटलों ने यहां स्टाल लगाए हैं स्टालों में यहां डिस्काउंट रेट पर ट्राउट फिश और बकरे का मटन मिल रहा है। बिरयानी भी यहां मौजूद है। देहरादून के तमाम लोगों ने आज इनामी पंच सितारा होटलों की जिसका आज आनंद लिया।

सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि ट्राउट फिश और बकरों उच्च हिमालई क्षेत्रों के प्रोडक्ट हैं इनको देहरादून में बढ़ावा दिए जाने के लिए यहां ग्रैंड फूड फेस्टिवल का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

ग्रैंड फूड फेस्टिवल में आई देहरादून की अनीता गुसाई ने बताया कि उन्होंने ट्राउट फिश का आनंद लिया और उन्होंने 4 पॉइंट्स होटल के स्टॉल्स से ट्राउट फिश खाई उन्होंने कहा यह सिर्फ और सिर्फ के मुकाबले काफी स्वादिष्ट है। उन्होंने वॉकिंग के स्टॉल से मटन और चिकन के मुंह में भी खाएं जिसमें बकरा मीट शामिल थी।

ये भी पढ़ें:  पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण

सांस्कृतिक संध्या में गायिका प्रियंका मेहरा और उनकी टीम ने अपने बैंड के साथ बेहतर प्रस्तुति दी उनके गीतों पर दर्जनों युवा नाचने लगे।

इससे पहले ही देहरादून की स्थानीय 25 लोगों ने अपनी कुकिंग द्वारा बनाई डिश के साथ प्रतिभाग किया। इनका स्वाद ताज होटल के शेफ जेडब्ल्यू मैरियट शेफ और आईएचएम देहरादून के निदेशक ने चखा। कल भी 25 लोग प्रतिभाग करेंगे 50 लोगों में प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया जाएगा।
इस मौके पर परियोजना निदेशक भेड़ बकरी पालन डॉ अविनाश आनंद मत्स्य के परियोजना निदेशक श्री एचके पुरोहित, आईएचएम के निदेशक श्री जगदीश खन्ना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *