organic ad

देवताओं को आहुत करनी वाली पवित्र भावना देवहुति,व्यसन फेशन से बचाकर बच्चों को बनाना है संस्कारी:आचार्य ममगाईं


जहां बेटी से प्रेम करते हैं वहीं भगवान आते हैं देवहुति नें बेटियों से प्रेम किया भगवान कपिल पुत्र के रूप में आये पति कर्दम से इच्छागामी विमान मागां सबसे पहला विमान निर्माता भारत के ऋषि कर्दम हैं इन्होने देवहुति के कहनें पर यथेच्छ गमन विमान का निर्माण किया जो तीन मंजिल का था नारी की इच्छा से चलता था इन्द्रिय दमन कर्दम और देवताओं को आहुत करनें वाली भावना देवहुति यह बात आज कौलगढ़ में दीपक नौटियाल के द्वारा एक ग्राउण्ड में चल रही भागवत कथा में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगाँई जी नें तीसरे दिन की कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कार समस्त ऋषियों की शोध व धरोहर है ,इस लिए हमें अपनी धरोहरों का ध्यान रखकर व्यसन फैशन से बचाकर बच्चों संस्कारी बनाना है ।
मेहनत करो परिश्रम करो कमाने की शक्ति देने वाले परमात्मा है यदि उसकी कृपा न हो तो न शरीर रहेगा न कमाने का मतलब कुछ होगा पूरे ब्रह्मांड की हलचल प्रभु कृपा से ही होती है कहा कि बच्चो की प्रथम गुरू मां के रूप में है वह जैसे शिक्षा बच्चे को दे वैसे ही संस्कार बच्चे में होंगे प्रेम ही परमात्मा का स्वरूप है वहीं आज कथा में महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा जी कथा श्रवण के बाद अपनें उद्बोधन में उन्होंने कहा पुराण हमारे संस्कारों की पूंजी है जिसके श्रवण कर वच्चों को संस्कारी बनाना है यह हम सबको ध्यान देनें की आवश्यकता है पश्चिमी देशों की सभ्यता के दुष्प्रणामों से युवा पीढी को बचाने के लिए प्रयास रत रहना चाहिए धर्म आस्थावान वच्चे होगें तो गलती नहीं करेगें अपनें घरों में भी अपने बच्चों का ध्यान रखें बच्चा क्या कर रहा है उन्होनें कहा विद्वानों के मुख से निकली बात और कथा से क्षेत्र में और श्रोताओं के मन में उर्जा का संचार होता है सनातन धर्म सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है वह आयोजक भाग्य शाली होते हैं जो इस प्रकार का आयोजन करवाते हैं आज भारी संख्या में लोग थे वहीं कार्यक्रम के यजमान दीपक नौटियाल जी नें कहा कल कृष्ण जन्म प्रसङ्ग श्रवण के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ उठायें वहीं आज विशेष रूप से महापौर सुनील उनियाल गामा जी वाणिविलाश तिवारी जीशदीपक नौटियाल कुसुम नौटियाल दीपांशु नौटियाल रेयान नौटियाल सुरेश नौटियाल रमन नौटियाल राकेश नीरज कुसुम चहक निष्ठा सुषमा पूनम प्रीति नीलम सम्पूर्णा नौटियाल शरद शर्मा बालकृष्ण डोभाल पूनम बहुगुणा शिवम बहुगुणा मूर्तिराम कोठारी सुशीला कोठारी सीमा पांडेय मनधीर कक्कड़ गुरविंदर अजय सकलानी भगतराम नौटियाल कालिका प्रसाद नौटियाल दामोदर सेमवाल दिवाकर भट्ट संदीप बहुगुणा द्वारिका नौटियाल प्रदीप नौटियाल सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी सँख्या में उपस्थित थे!!

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *