*जनपद देहरादून – नौका हिल के पास नाले में बहे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद।*
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
दिनांक 28 अगस्त 2024 को सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि मथुरावाला नौका हिल के पास एक व्यक्ति नाले में बह गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
सूचना मिलते ही वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में सर्चिंग की गई, रात्रि अधिक होने के कारण उक्त व्यक्ति का पता नही चल पाया।
आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर नदी किनारे संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई व सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा जिजोन गांव के पास सुसना नदी के किनारे उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक का नाम-* रामप्रसाद बडोनी उम्र 65 वर्ष,निवासी डोंडावला नौका।