organic ad

आचार्य ममगांई ने बधाणी -छेनागाड़ मोटरमार्ग के संबंध में वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत से की मुलाकात


जखोली- आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने रुद्रप्रयाग जखोली ब्लाक के बांगर क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग छेनागाड़ – बदाणी रोड़ के संबंध में वन मंत्री माननीय हरक सिंह रावत से वार्ता की माननीय वन मंत्री ने छेनागाड़ बधाणीताल मोटरमार्ग के लिए निमार्ण के संबध में आ रही दिक्कतो के संबध में वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए

electronics
आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई पूर्व राज्य मंत्री


आचार्य ममगांई जी ने अनशन पर बैठे आंदोलनकारी श्रीमान चिरंजी प्रसाद सेमवाल जी से माननीय वन मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी की फोन पर वार्ता करवाई आचार्य ने बताया कहा कि शीघ्र बदाणी -छेनागाड़ मोटर मार्ग का कार्य शुरु होना चाहिए इस मोटर मार्ग के निमार्ण से केदारनाथ यात्रा का मार्ग और अधिक सुगम हो जाएगा और बांगर का यह दूरस्थ क्षेत्र इस मार्ग के बनने से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो जाएगा इसलिए हम सभी को क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति को छोड़कर एक साथ आगे आकर इस मार्ग के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *