organic ad

उत्तराखंडी बोली भाषा के गीत “आपदा” यूटयूब चैनल पर प्रसारित

5 सितम्बर मुनिकीरेती कैलाश गेट में श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के कार्यालय मे लोक साहित्यकार एवं लोक संस्कृति संवाहक सत्येंद्र चौहान “सोशल” द्वारा लिखित गीत आपदा का लोकार्पण किया गया जिसमें मधुर स्वर बबीता रावत, एवं संगीत संजय भारद्वाज के द्वारा दिया गया है।

electronics

यह संपूर्ण गीत उत्तराखंडी लोक भाषा पर आधारित है जिसमें उत्तराखंड में आने वाली भयानक आपदाओं का वर्णन है जो निश्चित रूप से संपूर्ण उत्तराखंडी संस्कृति प्रेमियों के लिए मनोरंजक के साथ कर्णप्रिय एवं मार्मिक होगा ,
लोकभाषा साहित्यकार सत्येंद्र चौहान ने इस गीत की व्याख्या करते हुए कहा कि ये उत्तराखंड की उन आपदाओं से सम्बन्धित है जो यहां के संपूर्ण जनमानस को भय ग्रस्त करते हैं यहां के लोग फिर भी आपदाओं से लड़ते हुए निरंतर अपने को आगे बढ़ाते हैं ।
गीत की प्रमुख गायिका बबीता रावत ने बताया कि यह गीत सम सामयिक परिस्थितियों पर आधारित है निश्चित रूप से यह लोगों को पसंद आएगा ,
प्रमुख संगीतकार संजय भारद्वाज ने उक्त गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त गीत में रचनाकार ने बेहतरीन कोशिश की है आपदा को समझाने की ।
इस अवसर पर

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *