चम्बा नागनी में पास अभी अभी मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त।
जिसमे से की एक मार्ग जरधार गावँ के लिये जाता है और एक मार्ग चम्बा के लिये जाता है, अभी अभी टूटने से मार्ग।क्षतिग्रस्त
टिहरी। उत्तराखंड में आए दिन भूस्खलन के भयानक मंजर देखने को मिल रहे हैं इस पूरे मॉनसून सीजन में कई ऐसे भूस्खलन दिखाई दिए जो बेहद खतरनाक नजर आए ऐसा ही एक भूस्खलन आज ऋषिकेश चंबा मार्ग पर हुआ जहां एक स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया यह देवी देवताओं का चमत्कार माने या स्कूटी सवार युवा का पुण्य माने जो मौत के मुंह से बचकर निकला
जी हां ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर अचानक गिरा विशालकाय बोल्डर, देखिये कैसे बाल-बाल बचा स्कूटी सवार। बताया गया कि यह घटना सोमवार को दो बजे के करीब हुई। अचानक ही एक बड़ा बोल्डर पहाड़ से खिसका और सड़क को पार करते हुए प्रवेश द्वार पर जा गिरा। इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहां से गुजरा जो कि बाल बाल बचा। अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद स्कूटी सवार उस बड़े से बोल्डर की चपेट में आकर हताहत हो जाता