केदारनाथ धाम में कल से हो सकती आवाजाही सुचारू
केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, कल तक हो सकती आवाजाही शुरू
आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। डीडीएम द्वारा गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं कल तक केदारनाथ धाम सहित मन्दिर परिसर तक बर्फ हटाकर आवाजाही शुरू हो सकती है।
डीडीएम के अधिकारियों के अनुसार केदारनाथ धाम में अभी तक डेढ़ फीट बर्फ जमी है जबकि पैदल मार्ग के दोनों तरफ तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। डीडीएम द्वारा 140 मजदूरों को पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य पर लगाया गया है। प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग पर सुलभ शौचालयों की व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के लिए शुलभ इन्टरनेशनल को कड़े निर्देश दिये गये हैं।