ऊधमसिंह नगर- जनपद ऊधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली अन्तर्गत रेलवे फाटक के पास बैंडबाजा में काम करके वापस आ रहे एक युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीट दिया। पूरा मामला वहाँ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही पीड़ित युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही के लिए तहरीर सौपी है।
जनपद ऊधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुराना गल्ला मंडी रेलवे गेट के पास बीते रात्रि लगभग 11:30 बजें कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बारात में बेंड बाजा बजाकर वापस आ रहे युवक इकरार पुत्र राशिद अहमद निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर सिरौलीकला तहसील किच्छा के साथ जमकर धुनाई कर डाली। वही पास लगे सीसीटीवी में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई। जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पीडित युवक इकरार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौपी तहरीर मे कहा कि रात्रि लगभग 11:30 बजे मेरे साथ पुरानी गल्ला मंडी रेलवे गेट पर मेरे साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई,जिसमें मेरा हाथ टूट गया ओर मेरे शरीर पर कई जगह चोट लगी है। उन्होंने कहा मेरे साथ मारपीट करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
वही किच्छा कोतवाल अशोक कुमार ने कहा कि इसरार नाम के युवक की तरफ से एक तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)