खटीमा:उत्तराखंड में एक तरफ आसमानी आफत से लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग डरे सहमे हैं और आए दिन सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आ रहे हैं, वहीं आज खटीमा के चकरपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बनबसा की तरफ से आ रही एक मैक्स जीप अचानक अनियंत्रित होकर चकरपुर पुलिस चौकी के पास खेत में पलट गई। जीप की गति इतनी तेज थी की दुर्घटनाग्रस्त होने समय जीप सड़क किनारे तीन पलटी खाकर खेत में उलटी हो गई। इस दुर्घटना में नेपाल से आ रहे 8 से 10 नेपाली नागरिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद खेत मे पलटी जीप से घायलों को चकरपुर पुलिस चौकी पुलिस जवानों व स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल कर 108 व अन्य वाहनों की मदद से इलाज हेतु खटीमा के उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।सड़क दुर्घटना में तीन नेपाली महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दे हायर सेंटर भेज दिया है।इस दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया है।दुर्घटना ग्रस्त जीप में दस से बारह लोग बताए जा रहे है जो की बनबसा नेपाल से खटीमा की तरफ जा रहे थे।लेकिन चकरपुर के पास जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।दुर्घटना के वक्त जीप की गति काफी तेज बताई जा रही है।