दुखद खबर:बुलेरो वाहन में गिरा भारी भरकम बोल्डर,दो घायल, एसडीआरएफ ने चालक का कडी मशक्कत के बाद निकाला शव: देखें वीडियो

दुखद खबर:बुलेरो वाहन में गिरा भारी भरकम बोल्डर,दो घायल, एसडीआरएफ ने चालक का कडी मशक्कत के बाद निकाला शव: देखें वीडियो

electronics

उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बरसात के बीच जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है वही भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध है इन सब के बीच एक दुखद खबर आ रही है यहां एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं।

बताया जाता है कि यह घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैन्ड के पास हुई जहां अचानक एक टैक्सी के ऊपर पत्थर आने के कारण बुलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हुई है
उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिस में से दो लोग सामान्य घायल हैं तथा एक वाहन चालक जो की गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद
उक्त स्थान के लिए 108 एम्बुलेंस एसडीआरएफ ,पुलिस, राजस्व टीम तहसीलदार बड़कोट रवाना है।

एसडीआरएफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति 

*जनपद उत्तरकाशी- बोल्डर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से SDRF ने बरामद किया शव।*

आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को पुलिस थाना बड़कोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि राडीटॉप के पास बोल्डर गिरने से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट बड़कोट से SDRF टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए बुलेरो वाहन में सवार एक व्यक्ति के शव को बाहर निकलकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतक का नाम:-* पुष्कर सिंह, उम्र 52 वर्ष
*निवासी:–* उत्तरकाशी