अचानक खटीमा पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी- या विकास कार्यों का निरीक्षण

अचानक खटीमा पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी

electronics

खटीमा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा खटीमा का ओचक दौरा, खटीमा पहुँच कर सीएम पुष्कर धामी ने किया खटीमा विधानसभा के प्रमुख विकास कार्यो का निरीक्षण, मंडी पहुँच धान तोल की व्यवस्थाओं को भी देखा,साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

वीओ 1- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को लगभग 2 बजे अपनी विधानसभा खटीमा के ओचक दौरे पर पहुँचे।अचानक बने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद आनन फानन में जिला स्तरीय अधिकारी खटीमा पहुँचे।वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सर्राफ पब्लिक स्कूल हैलीपेड पहुँचने के बाद
खटीमा नगर में निर्माणाधीन आश्रम पद्धति छात्रावास का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य के निर्देश दिए।
उसके बाद सीएम धामी ने मंडी समिति पहुँच धान तोल केंद्र का जायजा।साथ ही किसानों से धान तोल को लेकर मंडी में पहुँचे किसानों से वार्ता भी की।वही किसानों को धान तोल को लेकर किसी भी तरह की परेशानियां ना होने के निर्देश दिए।इसके अलावा सीएम धामी ने शहीद स्मारक पहुँच राज्य आंदोलन शहीदो को किया नमन कर खटीमा पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में आर्मी कैंटीन स्थल,
खटीमा निर्माणाधीन जनजाति एकलव्य विद्यालय,निर्माणाधीन रोड वेज बस अड्डे बाईपास व खटीमा के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण कर सबंधित अधिकारियों को विकास कार्यो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही इस अवसर पर अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सीएम नगरा तराई स्थित आवास में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *