उत्तराखंड क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाया 23 वां स्थापना दिवस, बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि हीरा सिंह बिष्ट ने की शिरकत

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति ने अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर समिति ने देहरादून में बद्रीपुर स्थित रावत फार्म 23वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट, प्रतापनगर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, प्रोफेसर जी एस रावत समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज गढ़ वदना के साथ हुआ। उत्तराखंड क्षत्रीय कल्याण समिति के महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य रूप से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

electronics

 उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्रह्ममकमल ग्रूप ने अपने महमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा। तो वहीं मस्तीजादे फाउंडेशन की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। वहीं गायिका आरती सकलानी समेत कई लोगों ने अपनी गायिकी से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे दस विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने समिती की ओर से किए जा रहे कामों की सरहाना की।

क्षत्रिय समाज आदिकाल से पूरे समाज की सुरक्षा छतरी की तरह करता आया है। क्षत्रिय समाज के लोगों अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। समाजिक एकता पर बल देने के साथ ही समाज के सुदृढ़ होने पर ही देश की सुरक्षा अखंड रहेगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति निर्बल, कमजोर वर्ग के आर्थिक, शैक्षणिक और भौतिक विकास के साथ ही स्वास्थ्य सेवा पर काम कर रही है। ताकि सामाजिक स्तर पर कमजोर वर्ग के जीवन स्तर में सुधार हो सके। वहीं कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समिती की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।