विश्व स्वास्थ्य संगठन यनि कि डब्ल्यू .एच .ओ ने कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। डब्ल्यू .एच.ओ के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 को पैनडेमिक विश्वव्यापी महामारी माना जा सकता है। इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या 68 हो गई हैं। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी देशों के पर्यटकों का वीजा निलंबित कर दिए हैं।
वहीं, तमिलनाडु में एक पॉजिटिव मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। भारत ने बुधवार को सभी पर्यटन वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार ने यह कदम उठाया है कि देश में कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए उठाया है। बयान के मुताबिक यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों के समूह की बैठक में लिया गया है।